Varun Jain: कौन हैं टीवी एक्टर वरुण जैन? जिन्होंने ‘गोपी बहू’ फेम जिया मानेक से की शादी
Varun Jain: टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक ने एक्टर वरुण जैन से शादी कर ली है। जानिए कौन हैं वरुण जैन और दोनों की वेडिंग तस्वीरें क्यों हो रही हैं वायरल।

Varun Jain: टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक ने एक्टर वरुण जैन से शादी कर ली है। जानिए कौन हैं वरुण जैन और दोनों की वेडिंग तस्वीरें क्यों हो रही हैं वायरल।
जिया मानेक और Varun Jain ने रचाई शादी
टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस जिया मानेक अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
उन्होंने टीवी एक्टर वरुण जैन (Varun Jain) से सीक्रेट वेडिंग की, जिसका खुलासा तब हुआ जब जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं।
फैंस अब लगातार दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं और कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Varun Jain: इंस्टाग्राम पर शेयर की वेडिंग फोटोज
जिया मानेक ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
-
जिया ने गोल्डन कलर की ट्रेडिशनल साड़ी और हेवी गोल्डन जूलरी पहनी थी।
-
Varun Jain ने लाइट गोल्डन ट्रेडिशनल कुर्ता पहनकर मैचिंग लुक कैरी किया।
-
दोनों तस्वीरों में रोमांटिक अंदाज में पोज़ देते नजर आए।
तस्वीरों को शेयर करते हुए जिया ने लिखा –
“भगवान और गुरु कृपा, अपार प्रेम के साथ हम इस शाश्वत मिलन में प्रवेश कर चुके हैं। हाथ में हाथ और दिल से दिल मिलाकर। हम दो दोस्त आज पति-पत्नी हैं।”
कौन हैं Varun Jain?
-
Varun Jain टीवी के जाने-माने एक्टर हैं।
-
वह दीपिका सिंह के शो ‘दीया और बाती हम’ में नजर आ चुके हैं।
-
इसके अलावा उन्होंने ‘मेरे अंगने में’, ‘जमाई 2.0’ जैसे सीरियल्स और वेब शोज में भी काम किया है।
कौन हैं जिया मानेक?
-
जिया मानेक को सबसे ज्यादा पहचान ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के रोल से मिली।
-
उन्होंने ‘जिनी और जूजू’, ‘तेरा मेरा साथ रहे’ जैसे शोज में भी अहम किरदार निभाए हैं।
वेडिंग तस्वीरों पर फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें वायरल होते ही फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं –
“गोपी बहू का दूल्हा मिल गया।”
“जिया और वरुण की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है।”