उत्तर प्रदेश : हापुड़ में चौकीदार की संदिग्ध मौत, फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान जमीन पर मृत पड़े मिले

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर स्थित एक रेगुलेटर बनाने वाली फैक्ट्री में रात की ड्यूटी पर तैनात 75 वर्षीय चौकीदार ओमप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ओमप्रकाश मोहल्ला शिवगढ़ी के निवासी थे और कई वर्षों से इस फैक्ट्री में चौकीदारी का काम कर रहे थे।
मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं
सोमवार सुबह जब फैक्ट्री के कर्मचारी पहुंचे, तो गेट बंद पाकर ओमप्रकाश जमीन पर मृत पड़े मिले। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले, जिससे हृदयाघात या अन्य प्राकृतिक कारणों की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल का मिनट-टू-मिनट निरीक्षण किया जा रहा है।
परिजनों में शोक की लहर
ओमप्रकाश की मौत की खबर मिलते ही उनके मोहल्ला शिवगढ़ी स्थित घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन फैक्ट्री पहुंचे, जहां शव देखकर उनकी पत्नी गिरेश देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने पहुंचे।