उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की दो नाबालिग चचेरी और तहेरी बहनों ने दो युवकों पर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
होटल में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित बहनों के अनुसार, शनिवार की सुबह गांव के ही अजय और आशु ने उन्हें बहला-फुसलाकर गढ़ रोड स्थित एक होटल में ले गए। आरोपियों ने होटल में दो अलग-अलग कमरे लिए और दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद दोनों बहनें घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन दोनों बहनों को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने आरोपी अजय और आशु को टियाला बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।