राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : गंगा पुल पर दो बसों की टक्कर, बस में बैठे यात्रियों में मची चीख-पुकार

Hapur News : जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट गंगा पुल पर दो बसों की टक्कर से हड़कंप मच गया। हादसे में यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन इस दौरान यात्री बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद पुल पर भीषण जाम लग गया।

ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव ने बताया कि दोनों बस मुरादाबाद की ओर से दिल्ली की ओर जा रही थी। रोडवेज बस के पीछे से एक अन्य प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद प्राइवेट बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है और दोनों बस चालक बस लेकर रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि तहरीर मिलती है तो पुलिस ने मामले की जांच कार कार्रवाई करेगी। हादसे के बाद पुल पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया।

यह हादसा गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट गंगा पुल पर हुआ है, जो एक प्रमुख मार्ग है और यहां पर यातायात की भारी मात्रा होती है।

Related Articles

Back to top button