उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

Hapur News : हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-9 पर शनिवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सलमान (30 वर्ष) और सोनू शर्मा (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव कुर्सी के रहने वाले थे और गहरे दोस्त थे।
सलमान मूल रूप से हापुड़ शहर के मोहल्ला मजीदपुरा का निवासी था, लेकिन पिछले दस साल से ससुराल में ही रह रहा था। शनिवार को वह अपने परिवार से मिलने हापुड़ आ रहा था और पड़ोसी सोनू शर्मा उसके साथ बाइक पर सवार था।
पेट्रोल पंप के पास अचानक बैलेंस बिगड़ा और बाइक डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर के बाद दोनों युवक बाइक से छिटककर दूर जा गिरे। सिर और शरीर पर गहरी चोटें आईं, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन को हादसे की सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


