राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 10 घायल

Hapur News : हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के नई तहसील के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार चालक रोहित (26) की मौत हो गई। हादसे में कार सवार पांच बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला

कार सवार परिवार सपनावत स्थित मां वैष्णो धाम मंदिर में माता रानी के दर्शन करके घर लौट रहा था। नई तहसील के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रक व कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां शीतल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस कार्रवाई

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां कार चालक रोहित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button