उत्तर प्रदेश : रक्षाबंधन पर हापुड़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन पर पुख्ता इंतजाम

Hapur News : रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए हापुड़ में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में कुल 2550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें हापुड़ में 11 एंटी रोमियो स्क्वॉड शामिल हैं।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड
मेरठ परिक्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे रेंज में 83 एंटी रोमियो स्क्वॉड सक्रिय किए गए हैं। इनमें मेरठ में 32, बुलंदशहर में 28, बागपत में 12 और हापुड़ में 11 स्क्वॉड कार्य करेंगे।
रक्षाबंधन पर आयोजित होने वाले मेलों की निगरानी
रक्षाबंधन पर आयोजित होने वाले 10 मेलों की भी निगरानी की जाएगी, जिनमें मेरठ और हापुड़ में 5-5 मेले शामिल हैं। डीआईजी ने त्योहार से पहले बाजारों में देर रात तक भीड़ बढ़ने के कारण छेड़छाड़, जेबकटी और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल, पार्क, बाजार और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। आयोजन स्थलों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस पिकेट, सघन चेकिंग और महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी।
अफवाहों पर कड़ी नजर
डीआईजी ने अफवाहों पर कड़ी नजर रखने के लिए सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रखने और किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति, नगर निगम, स्वास्थ्य और विद्युत विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 105 गोष्ठियां आयोजित की गई हैं।