उत्तर प्रदेश : केनरा बैंक में चोरी की वारदात, 1.70 लाख रुपये का बैग लेकर फरार हुआ शातिर

Mathura News : मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित केनरा बैंक में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक शातिर युवक बैंक मित्र का 1.70 लाख रुपये नकद से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। चोरी की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ग्राम उन्दी निवासी बैंक मित्र निरंजन सिंह ने छाता कोतवाली में दर्ज कराई गई तहरीर में बताया कि वह बैंक में ओटीएस रिकवरी के कार्य में लगे हुए थे। उनका काले रंग का बैग बैंक काउंटर पर रखा हुआ था। जब निरंजन सिंह दोपहर में लंच के समय अपना बैग देखने लौटे, तो काउंटर से बैग गायब मिला। बैग में 1,70,000 रुपये की नकद राशि रखी हुई थी।
आस-पास और बैंक स्टाफ से काफी देर पूछताछ के बावजूद बैग का कोई सुराग नहीं मिला। लगभग 12 बजे हुई घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में सामने आया कि यह घटना लगभग दोपहर 12 बजे के आसपास हुई है। सीसीटीवी में एक अज्ञात युवक बैंक मित्र का बैग लेकर बड़ी आसानी से बैंक से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है।
पीड़ित निरंजन सिंह ने छाता कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बैंक मित्र से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। पुलिस ने तत्काल बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए और आरोपी की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस टीम अब फुटेज के आधार पर चोर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। यह घटना बैंक में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है ¹ ²।





