राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी पूरी, एडीजी और डीआईजी पहुंचे मेला स्थल

Hapur News : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। शनिवार की दोपहर को मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी क्लानिधि नैथानी मेला स्थल पर पहुंचे जहां इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया है।

मेले की सुरक्षा व्यवस्था

एडीजी और डीआईजी प्रशासनिक अफसर के साथ बैठक करेंगे और मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को दिशा निर्देश देंगे। 10 दिन तक चलने वाले इस मेले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पड़ाव डालते हैं।

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी शुरू कर दी है। मेले में अस्थायी पुलिस लाइन बनकर तैयार हो गई है, जिसमें सभागार और अधिकारियों के लिए टेंट लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button