उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार आरोपियों को रविवार को गांव छिजारसी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव गालंद निवासी निशांत, छोटू उर्फ हथौड़ा, शिवा और मोहित तोमर के रूप में हुई है।
मुकदमा दर्ज कराया गया था
जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव कलछीना निवासी जाहिद ने शुक्रवार की शाम को गांव पिपलेड़ा से होकर वापस घर लौटते समय मसौता कट पर मारपीट और छेड़छाड़ की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।