उत्तर प्रदेश, नोएडा: स्वतंत्रता दिवस पर नोएडा में 13 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -वीरता पुरस्कार और डीजीपी प्रशंसा चिह्न से नवाजे गए जवान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर 13 पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला समेत आठ पुलिसकर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न का रजत पदक प्रदान किया गया। इनमें फेज वन के प्रभारी अमित कुमार मान, मुख्य आरक्षी विकास तोमर, मोहम्मद रफीक, शैलेंद्र कुमार और कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, पिंकू पंवार व विक्रम सिंह राणा शामिल हैं। एएचटीयू के निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा और कोतवाली सेक्टर-39 के एसआई राजेंद्र सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा गया। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुमनेश कुमार और सचिन धामा को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ