उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: रक्षाबंधन पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से अतिरिक्त फेरों की सुविधा शुरू

उत्तर प्रदेश, नोएडा: रक्षाबंधन पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से अतिरिक्त फेरों की सुविधा शुरू

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से 12 अगस्त तक रक्षाबंधन स्पेशल बसें चलेंगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के अनुसार 305 बसें 1500 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। सात अगस्त से यह सुविधा शुरू कर दी गई है। रक्षाबंधन नौ अगस्त को है। रक्षाबंधन पर बड़ी संख्या में लोग रोडवेज बसों में सफर करते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से शहरों के लिए बस की सुविधा शामिल है। मुख्य शहरों में मेरठ, आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, अलीगढ़, बंदायू, बरेली, सहारनपुर, लखनऊ समेत अन्य शहरों के लिए डिपो से बसें चलती हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यालय के दिशा-निर्देश के अनुसार बसों के अतिरिक्त फेरों की सुविधा लागू कर दी गई है।

हालांकि गुरुवार को भीड़ नहीं थी। रोज की तरह ही यात्री बसों में सफर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम से भीड़ होने की संभावना है। शनिवार तड़के भी समीप स्थिति शहरों की बसों में भीड़ हो सकती है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात्रि 12 बजे तक बहनों को रोडवेज बसों में निशुल्क सफर की सुविधा दी जाएगी। मुख्यालय के दिशा-निर्देश के अनुसार सात अगस्त से 12 अगस्त तक चालक, परिचालक और कार्यशाला के कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। छुट्टी सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही स्वीकृत की जाएगी। त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ के चलते चालक और परिचालकों की छुट्टी निरस्त कर दी जाती है। यात्रियों की भीड़ होने पर दोनों डिपो से देर रात तक बसें मिलेंगी। बहनों और बुजुर्गों को सीट देने में प्राथमिकता मनोज कुमार ने कहा कि बसों में भीड़ के दौरान बहनों और बुजुर्गों को सीट देने में प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए चालक और परिचालकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चालक और परिचालकों को यात्रियों से अच्छे व्यवहार के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके लिए इनकी लगातार काउंसलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि बसों की जांच के लिए सड़कों पर परिवहन निगम की टीमें तैनात रहेंगी। बिना टिकट यदि कोई यात्री सफर करता मिलेगा तो इसकी जिम्मेदारी परिचालकों की होगी। 45 नई बसों मिली हैं डिपो को मनोज कुमार ने कहा कि डिपो की अधिकतर बसें नई हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो को मुख्यालय से 80 सीएनजी चलित साधारण बसें मिलनी थी। इसमें 45 बसें मिल चुकी हैं। 35 और नई बसें मिलेंगी। इन बसों को जरूरत के अनुसार नोएडा डिपो और ग्रेटर नोएडा डिपो को दिया जाएगा। नए रूट पर बसों को उतारने के अलावा जिन शहरों के लिए बस की संख्या बढ़ाने की जरूरत होगी, वहां पर बढ़ाई जाएगी। बसों के लिए संविदा परिचालकों की तेजी से नियुक्ति की जा रही है

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button