उत्तर प्रदेश, नोएडा: पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -15 मुकदमे है दर्ज, दूसरा बदमाश मौके से फरार, राहगीरों से करते है लूटपाट

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।थाना सेक्टर 58 पुलिस की मोबाइल व चेन स्नेचर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर 15 मुकदमे दर्ज है। दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
थाना सेक्टर-58 पुलिस चौराहा से एनआईओएस जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-62 पर चैकिंग कर रही थी। सामने से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह नहीं रुके, बल्कि बाइक मोड़कर भागने लगे। इस प्रयास में बाइक डिवाइडर से टकराकर गिर गई। अपने को पुलिस से घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
जवाब एक्शन में लगी गोली
पुलिस बल ने जवाबी एक्शन लिया और एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इसकी पहचान धीरेन्द्र उर्फ लम्बू उर्फ धीरज परिहार निवासी छिजारसी थाना सेक्टर-63 हुई। इसकी उम्र करीब 26 साल के आसपास है। इसके कब्जे से चोरी की एक बाइक , तमंचा बरामद किया गया। दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसका नाम अमन बताया। घायल बदमाश को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है।
दिल्ली में दर्ज है कई मुकदमे
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि बदमाश धीरेन्द्र फरार साथी अमन के साथ मिलकर चोरी की बाइक से राहगीरों को तमंचा दिखाकर मारपीट कर मोबाइल फोन व पैसे छीनते है। बरामद की बाइक तुगलकाबाद दिल्ली से अप्रैल 2023 में चोरी की गई थी। जिसके संबंध में थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली पर एफआईआर है। साथी अमन के साथ मिलकर एक महीने पहले निरूपम वाटिका सी ब्लाक सेक्टर-62 के पास से आईफोन छीना था।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ