Civic Corruption Delhi: दिल्ली में जे ई और बेलदार की फर्जी कार्यवाही का वीडियो वायरल

Civic Corruption Delhi: दिल्ली में जे ई और बेलदार की फर्जी कार्यवाही का वीडियो वायरल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ रोजाना नगर निगम की कार्यवाही आम बात बन गई है, लेकिन पूर्वी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ नगर निगम के जे ई और बेलदार पुलिस कर्मियों के साथ एक मकान को तोड़ने पहुंचे, लेकिन कार्यवाही के दौरान जब मकान मालिक महिला ने आदेश की कॉपी दिखाने की मांग की तो अधिकारी और पुलिस ने रौब दिखाना शुरू कर दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शिकायतकर्ता महिला सुनीता मयूर विहार थाना इलाके के डीडीए जनता फ्लैट में रहती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने मकान की मरम्मत करवा रही थीं, तभी निगम का बेलदार मकान को अवैध निर्माण बताते हुए तोड़ने की धमकी देने लगा। महिला ने समाधान की बात की तो जे ई अरविंद मीणा और जतिन ने ढाई लाख रुपये की मांग की, जो अंततः 80 हजार रुपये में तय हुई और भुगतान भी कर दिया गया।
फिर 22 सितंबर को जे ई अरविंद मीणा, जतिन और कुछ अन्य लोग पुलिस के साथ मकान को तोड़ने पहुंचे। महिला ने आदेश की कॉपी दिखाने की मांग की, लेकिन जे ई और बेलदार जतिन ने बदतमीजी की। महिला ने इसके बाद पीसीआर कॉल की और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर जाकर बेलदार और जे ई की धुलाई करवाई।
निगम की तरफ से अभी तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, महिला और स्थानीय RWA ने जे ई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि जे ई और बेलदार अक्सर लोगों को डराकर मोटी रकम ऐंठते हैं। पूरे मामले की पुलिस जांच जारी है।
>>>>>>>>>
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





