उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में बच्चों के लिए बनाया जाएगा साइंस क्लब
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -25 एकड़ में बनेगा , 200 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।विज्ञान से जुड़ी तमाम जानकारियां देने के लिए शहर में बच्चों के लिए क्लब बनाया जाएगा। यह करीब 25 एकड़ में बनाया जाएगा। इसके लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास जमीन तलाशनी शुरू कर दी गई है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जिले में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां बच्चों को विज्ञान से जुड़ी जानकारियां दी जा सकें। अंतरिक्ष समेत अन्य विषयों पर जानकारी देने के लिए यह क्लब बनाने की तैयारी की जा रही है।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस क्लब बनाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है। बच्चों के लिए इस क्लब को बनाने में करीब 200 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। जमीन मिलने के बाद इसको बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एक्सप्रेस वे पर तलाश रहे जमीन
ओएसडी ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कहीं भी इस तरह का क्लब नहीं बना हुआ है। इसके बनने से बच्चों को विज्ञान से जुड़ी तमाम जानकारियां मिल सकेंगी।
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि शहर के आंतरिक हिस्से में करीब 25 एकड़ जमीन खाली नहीं है। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के आसपास के सेक्टरों में ही जमीन मिल सकती है। इसके लिए नियोजन विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





