उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा की तरह हाइटेक होने वाला है पड़ोसी जिला, इंडस्ट्री की भरमार, चमक जाएगी जमीनें!
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा की तरह हाइटेक होने वाला है पड़ोसी जिला, इंडस्ट्री की भरमार, चमक जाएगी जमीनें!

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सरकार ने न्यू नोएडा (New Noida) परियोजना को हरी झंडी दे दी है. यह नई औद्योगिक नगरी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे की तर्ज पर विकसित की जाएगी. यह नया शहर गौतम बुद्ध नगर करीब 20 गांवों को मिलाकर बसाया जाएगा. जानें क्या है सरकार का प्लान.
न्यू नोएडा के लिए तैयार किए गए मास्टर प्लान को शुक्रवार को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस परियोजना को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (DNGIR) नाम दिया गया है. यह शहर 209.5 वर्ग किलोमीटर (लगभग 51,645 एकड़) क्षेत्र में फैला होगा, और अनुमान है कि यहां लगभग 6 लाख लोगों की आबादी होगी.
न्यू नोएडा का विकास चार चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 2027 तक 3,165 हेक्टेयर क्षेत्र को शामिल किया जाएगा. दूसरे चरण में 2032 तक 3,798 हेक्टेयर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. पूरी परियोजना 2041 तक पूरी हो जाएगी.
इस शहर में औद्योगिक क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा आवासीय, संस्थागत, हरित क्षेत्र और मिश्रित भूमि उपयोग के लिए भी भूमि आवंटित की जाएगी.
दिल्ली एनसीआर के भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया लगभग 20 गांवों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी, जिनमें गौतम बुद्ध नगर 20 गांव के अंतर्गत आते हैं.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया धारा 4 और 6 के तहत की जाएगी, वहीं कुछ स्थानों पर किसानों से आपसी सहमति से जमीन ली जाएगी. गुरुग्राम मॉडल पर विचार करते हुए, डेवलपर को लाइसेंस देकर आंतरिक विकास की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
इस परियोजना के चलते क्षेत्र में जमीन की कीमतों में इजाफा और औद्योगिक निवेश में वृद्धि की संभावना है. साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. दिल्ली-एनसीआर से निकटता के कारण न्यू नोएडा में हाईटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतर कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी