नई दिल्ली, 7 अक्तूबर : सफदरजंग अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग को एक निजी कंपनी ने सोमवार को सीएसआर पहल के तहत वीडियो ब्रोंकोस्कोप के तीन सेट प्रदान किए। इन ब्रोंकोस्कोप से जहां अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा क्षमताओं में इजाफा होगा। वहीं, सांस की नली व फेफड़े संबंधी समस्याओं से ग्रस्त मरीजों को आसानी से उपचार मिल सकेगा।
इन उपकरणों का लोकार्पण चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना तलवार, इनर व्हील क्लब की किरण मेमानी, ऑटोमेटर्स एनर्जीटेक लिमिटेड के निरंजन स्वरूप और मंजू मित्तल चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ तलवार ने कहा, ये अत्याधुनिक वीडियो ब्रोंकोस्कोप मुश्किल इनट्यूबेशन मामलों को संभालने में सहायक होंगे और गंभीर परिस्थितियों में रोगी की देखभाल में सुधार करेंगे।
क्या है ब्रोंकोस्कोपी ?
ब्रोंकोस्कोपी एक प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल फेफड़ों और वायु मार्ग की समस्याओं का निदान और इलाज करने के लिए किया जाता है। ब्रोंकोस्कोप में एक कैमरा होता है जो डॉक्टर को वायु मार्ग को देखने और उसकी तस्वीरें लेने में मदद करता है। ब्रोंकोस्कोपी का उपयोग बलगम या ऊतक के नमूने प्राप्त करने, वायुमार्ग या फेफड़ों से बाहरी चीजों या अन्य रुकावटों को हटाने या फेफड़ों की समस्याओं के लिए उपचार प्रदान करने के लिए भी किया जा सकता है।





