Noida Crime: डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों की ठगी, नोएडा पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

Noida Crime: डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों की ठगी, नोएडा पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर-63 थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो उत्पादक कंपनियों को डिस्ट्रीब्यूटर दिलाने और उनके सामान को विभिन्न राज्यों में बेचवाने के नाम पर ठगी कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 3 लैपटॉप, 7 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, 74 नकली सर्टिफिकेट, 12 पंपलेट्स और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायतें मिल रही थीं कि “Go4Distributors.com BSDM TECHMART PRIVATE LIMITED” नाम की एक कंपनी विभिन्न उत्पादकों को सोशल मीडिया पर विज्ञापन कर ठग रही है। कंपनी ने उत्पादकों से वादा किया कि 50,000 से 1,50,000 रुपये तक के भुगतान पर उन्हें देशभर में डिस्ट्रीब्यूटर मुहैया कराए जाएंगे। लेकिन रकम मिलने के बाद न तो कोई डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराया गया और न ही सामान बेचा गया।
पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों, दिगपाल सिंह और भूपल सिंह को सेक्टर-63 के C-4 ब्लॉक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से छोटे उत्पादकों को अपने जाल में फंसाते थे, जो अपने ब्रांड के नाम से सामान बेचने की कोशिश कर रहे थे।
ठगी का तरीका
गिरोह पहले उत्पादकों को सपने दिखाता था कि उनके सामान को जल्द से जल्द देशभर में डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए बेचा जाएगा और मुनाफा कई गुना बढ़ जाएगा। जब उत्पादक इनके झांसे में आकर पैसे जमा कर देते, तो आरोपियों द्वारा उनसे कुछ सैंपल मंगाए जाते, जिन्हें ये आपस में बांट लेते थे। बाद में उत्पादकों को फर्जी दावे कर टालमटोल करते रहते और आखिर में उनके सामान को खराब बताकर अतिरिक्त पैसे की मांग करते थे।
पूछताछ के दौरान, दिगपाल और भूपल ने खुलासा किया कि वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन कर छोटे उत्पादकों को फंसाते थे। रकम मिलने के बाद, न तो डिस्ट्रीब्यूटर मुहैया कराया जाता था और न ही पैसा वापस किया जाता था। उनका मुख्य निशाना अन्य राज्यों के उत्पादक होते थे ताकि वे विरोध करने के लिए नोएडा न आ सकें।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1. दिगपाल सिंह किरौला (29 वर्ष) – मूल निवासी अल्मोड़ा, उत्तराखंड, वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहा था। 2. भूपल सिंह (31 वर्ष) – मूल निवासी अल्मोड़ा, उत्तराखंड, वर्तमान में नोएडा में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने अब तक कई उत्पादकों से लाखों रुपये की ठगी की है। फिलहाल जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है