उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग महिला से ठगे 40 लाख, तीन दिन रखा डिजिटल अरेस्ट

उत्तर प्रदेश, नोएडा: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग महिला से ठगे 40 लाख, तीन दिन रखा डिजिटल अरेस्ट

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। साइबर ठगों ने ग्रेटर नोएडा के कासना की रहने वाली वरिष्ठ नागरिक ए लक्ष्मी को तीन दिन डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता 16 अगस्त को कथित दूरसंचार कर्मी के फोन से ठगों के संपर्क में आईं। ठगों ने नरेश गोयल मनी लांड्रिंग केस में नाम आना बताकर डराया।किसी को नहीं बताने की शर्त पर तीन दिन डिजिटल अरेस्ट कर जानकारी जुटाई। पीड़िता की जमा पूंजी की जांच करने के नाम रकम ट्रांसफर कराई। रकम वापस नहीं मिलने पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

वरिष्ठ नागरिक ए लक्ष्मी 2015 तक एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। उनके पास 12 अगस्त की दोपहर सवा 12 बजे कथित वरुण कुमार ने दूरसंचार कर्मी बन फोन किया था। उनका सिम दो घंटे में बंद होने की बात बोली थी।

यह सुनकर पीड़िता ने पूछा तो उसने बताया कि उनकी आइडी पर एक सिम लिया गया है। उससे अश्लील काल की जा रही हैं। आइडी पर मुबंई थाने में 15 जुलाई को मामला दर्ज हुआ है। इसके बाद पीड़िता की बात मुंबई क्राइम ब्रांच से कराई गई। चार पुलिसकर्मियों ने आनलाइन ही चार घंटे तक पूछताछ की। महिला का आधार देखा।

महिला का नाम नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आना और केनरा बैंक खाता खोल दो करोड़ की धोखाधड़ी करना बताया। गंभीर अपराध होने का हवाला देते हुए गिरफ्तारी होने की बात कहकर डराया। पीड़िता के खुद को निर्दोष बताया। ठग ने किसी को नहीं बताने और सहयोग करने पर जल्द छुटकारा दिलाने की बात कहकर प्रभाव में लिया।

ठग 12 से 14 अगस्त तक पीड़िता से पूछताछ कर निजी जानकारी हासिल करते रहे। सभी एफडी को तुड़वाकर रकम उनके बचत खाते में एकत्रित कराई। जांच के नाम पर महिला से 40 लाख रुपये 14 अगस्त को ट्रांसफर करा लिए। तीन दिन में पैसा वापस आने की बात कही। ऐसा नहीं होने पर पीड़िता को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की। एनसीआरपी पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई।
मुंबई की यस बैंक की शाखा में गई रकम

पीड़िता ने बताया कि ठगों ने मुंबई साकी नाका स्थित यश बैंक की शाखा के खाते में रकम ट्रांसफर कराई। जानकारी करने पर पता चला कि यह खाता जालोर फिनटेक टेक्नोलाजी नाम की फर्म के नाम पर है। पीड़ित ने इसकी जानकारी भी पुलिस को दी है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक खाते की जानकारी जुटाई जा रही है। खाते व रकम को फ्रीज कराने के लिए संबंधित बैंक प्रबंधन को रिपोर्ट भेजी गई है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button