उत्तर प्रदेश, नोएडा: काॅमर्शियल प्रॉपर्टी के नाम पर 1.59 करोड़ की ठगी का आरोप
उत्तर प्रदेश, नोएडा: काॅमर्शियल प्रॉपर्टी के नाम पर 1.59 करोड़ की ठगी का आरोप

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र में कामर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 1.59 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। भुवनेश्वर ओडिशा निवासी सर्वेश्वर नायक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में प्रोप ओशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने उनसे संपर्क कर यमुना एक्सप्रेसवे की उनकी संपत्ति बेचकर दूसरी काॅमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश कराने का झांसा दिया। वादी के अनुसार 7 जून 2022 को वह कंपनी के कार्यालय भूटानी एल्फाथम सेक्टर-90 नोएडा पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात श्याम गौतम उर्फ देवांश शर्मा और विष्णु गौतम उर्फ विदित शर्मा से हुई। दोनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें दूसरी प्रॉपर्टी दिखाई। जो बाद में रेरा में पंजीकृत न होने की बात सामने आई।
उन्होंने कंपनी के खातों में आरटीजीएस, चेक, कैश व ऑनलाइन माध्यम से कुल 2.96 करोड़ रुपये का भुगतान किया। कुछ समय बाद जब उन्होंने प्रॉपर्टी की जानकारी ली तो पता चला कि दिखाया गया प्रोजेक्ट फर्जी है। रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दबाव बनाने पर आरोपियों ने 2.96 करोड़ रुपये के 12 चेक देकर लिखित समझौता किया, लेकिन बाद में उनमें से 1.37 करोड़ रुपये ही लौटाए। जिसमें 1.27 करोड़ नकद और 10 लाख की एक आवासीय प्रॉपर्टी शामिल है। शेष 1.59 करोड़ रुपये अब भी नहीं लौटाए गए हैं। जब मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही तो आरोपियों ने गाली गलौज कर कहा कि वो भी तुम्हारे पैसे नहीं दिला पाएंगे। पीड़ित ने धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में पेश की है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।