उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: खेरली नहर पर साढ़े तीन घंटे के जाम ने लोगों को किया परेशान

उत्तर प्रदेश, नोएडा: खेरली नहर पर साढ़े तीन घंटे के जाम ने लोगों को किया परेशान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। खेरली नहर चौराहे पर रविवार को करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम लगा रहा। इससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ अन्य वाहन चालक परेशान रहे। लोगों का कहना है कि बारिश के बाद कीचड़ व गड्ढों में जलभराव से जाम लग गया। बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं।
लोगों ने बताया कि जाम दोपहर 12 बजे से 3:30 बजे तक लगा रहा। भारी वाहनों के नहर चौराहे पर घूमने के कारण यातायात प्रभावित होता है। सूचना पर यातायात व थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुल सका। पुलिस ने बताया कि नहर की तरफ से आने वाले वाहन जब मुड़ते है तो वहां यातायात प्रभावित हो जाता है। नोएडा से आने वाले रास्ते पर तीन लाइन लग गई। जिस कारण नोएडा की तरफ वाहनों को निकलने का रास्ता नहीं मिला। जाम रेलवे ओवर ब्रिज, खेरली, पतलाखेडा़, गिरधरपुर और दूसरी तरफ जॉनीपुरा, बिलासपुर तक पहुंच गया। लोगों का आरोप है कि सांसद से लेकर विधायक व प्रशासन तक शिकायत कर चुके हैं। परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि पुल को तोड़कर फिर से बनाने की जरूरत है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button