उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगी 2.5 किमी की एलिवेटेड रोड, नोएडा -गाजियाबाद को सीधा फायदा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे तक झट से पहुंचेंगे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगी 2.5 किमी की एलिवेटेड रोड, नोएडा -गाजियाबाद को सीधा फायदा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे तक झट से पहुंचेंगे
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा वेस्ट को ट्रैफिक जाम से आजादी देने के लिए अब क्षेत्र के सबसे व्यस्त इलाके इटेड़ा-शाहबेरी की बीच 2.5 किमी एलिवेटेड रोड बनेगी, जिसे दिल्ली-मेरठ ऐक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने की तैयारी है. इस रोड के बन जाने से नोएडा-गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ ही दिल्ली से मेरठ जाने वालों को भी रफ्तार मिलेगी.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीपीआर में भू-तकनीकी सर्वेक्षण, विस्तृत अभियांत्रिकी डिजाइन, पर्यावरणीय प्रभाव आकलन और लागत का अनुमान शामिल होगा.प्राधिकरण के अनुसार, पांच सलाहकार फर्मों ने इस काम में रुचि दिखाई है, जिनमें से एक को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. डीपीआर मंजूर होते ही निविदा जारी कर निर्माण की समयसीमा तय कर दी जाएगी.
250 करोड़ की लागत से बनेगा 4 लेन एलिवेटेड रोड
करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह एलिवेटेड रोड दो वर्षों में पूरी होने की उम्मीद है. परियोजना के शुरू होते ही शाहबेरी, इटेड़ा, गौर सिटी और बिसरख जैसे क्षेत्रों के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो रोजाना जाम में घंटों फंसे रहते हैं.
समय और ईंधन दोनों की बचत
वर्तमान में एनएच-24 तक पहुंचने के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है.नई एलिवेटेड रोड बन जाने पर यह दूरी काफी घट जाएगी और यात्रियों को बैगर ट्रैफिक जाम के आने-जाने की सुविधा मिलेगी.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रियल एस्टेट को होगा फायदा
अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार देगी. बेहतर कनेक्टिविटी के साथ रियल एस्टेट सेक्टर को भी बड़ा लाभ मिलेगा और इलाके की संपत्तियों की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल सकती है.





