उत्तर प्रदेश, नोएडा: दुरयाई और शाहबेरी में बिजली उपकेंद्र बनेंगे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: दुरयाई और शाहबेरी में बिजली उपकेंद्र बनेंगे

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।जिले में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने के लिए दादरी क्षेत्र के दुरयाई गांव में 33/11 केवीए और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव में नया 33/11 केवीए का बिजली उपकेंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए मेरठ मुख्यालय स्तर से पीवीवीएनएल की एमडी ने बैठक के बाद स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही फंड भी जारी कर दिया गया है। इससे जिले के दोनों क्षेत्रों में आगामी गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। आागमी गर्मियों तक दोनों उपकेंद्रों को बनाकर शुरू करने का विद्युत निगम ने लक्ष्य भी रखा है। मेरठ मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार पश्चिमांचल में सात नए बिजली उपकेंद्र बनाए जाने हैं।
इसमें दो उपकेंद्र गौतम बुद्ध नगर में बनाए जाएंगे। इसमें दादरी के दुरयाई और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में नए बिजली उपकेंद्र बनाए जाएंगे। इससे दोनों बिजली उपकेंद्रों के निर्माण होने से उस क्षेत्र में उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग और ओवर लोड से समस्या से राहत मिलेगी। अभी दादरी के दुरयाई क्षेत्र में बिसनौली और बम्हैटा के बिजली उपकेंद्रों से सप्लाई दी जा रही है। यहां दोनों बिजली उपकेंद्र ओवर लोड़ चल रहे हैं। इन दोनों बिजली उपकेंद्रों की क्षमता बढाना संभव नहीं है। बिसनौली और बम्हैटा बिजली उपकेंद्र के लोड को प्रस्तावित नए 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र दुरयाई पर स्थानान्तिरत किया जाएगा। इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा नोएडा वेस्ट क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा का सुदामापुरी बिजली उपकेंद्र ओवर लोड है, जहां पर गर्मी में निर्बाध आपूर्ति की समस्या रही थी, नए प्रस्तावित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र के बनने से शाहबेरी पर लोड स्थानान्तिरत किया जाएगा, जिससे ट्रिपिंग और ओवर लोड से राहत मिलेगी। इन दोनों उपकेंद्र के बनने से दुरयाई और शाहबेरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को अगले वर्ष की गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति दी जा सकेगी। दोनों क्षेत्र के 40 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध आपूर्ति शाहबेरी और दुरयाई क्षेत्र में बिजली उपकेंद्र बनने से दोनों क्षेत्रों के करीब 40 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। अभी दोनों क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या का समाना करना पड़ता है। बीती गर्मियों में इन दोनों क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसी के चलते विद्युत निगम ने दोनों क्षेत्रों में उपकेंद्र बनाने का निर्णय लिया है। पूरे पश्चिमांचल में बिजनेस प्लान वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत 931.43 करोड की लागत से विद्युत प्रणाली के उच्चीकरण और सुदृढीकरण के कार्य किए जाएगे। इसमें गौतम बुद्ध नगर में बिजली ढांचे का विकास भी किया जाएगा। जिले में दुरयाई और शाहबेरी में दो नए बिजली उपकेंद्र बनाए जाएंगे। ताकि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति दी जा सके। -ईशा दुहन, एमडी, पीवीवीएनएल।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई