उत्तर प्रदेश, नोएडा: दो लोगों ने नोएडा एनसीआर में चोरी किए 100 वाहन
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -एक नाबालिग, 18 वाहन बरामद, छोटी दुकान और गांवों में सस्ते में बेचते थे

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। थाना फेज-1 पुलिस ने एक सेक्टर 8 नर्सरी के गेट से लगभग 15 कदम की दूरी पर चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। इसकी पहचान अनुज शर्मा निवासी बुलंदशहर हुई। पूछताछ की गई तो नाबालिग को पकड़ा गया। इसकी निशानदेही पर कुल 18 वाहन बरामद किए गए। इसमें 15 बाइक , 3 स्कूटी, ऑटो थ्री व्हीलर है। ये सभी नोएडा दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों से चोरी किए गए है। अनुज पर 21 और नाबालिग पर 11 मुकदमे दर्ज है
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि नाबालिग के साथ मिलकर ये अपना गैंग चला रहा था। दिल्ली एनसीआर में कालोनियों , कंपनियों के बाहर खड़ी बाइक और वाहनों की रैकी करते। इसके बाद लॉक तोड़कर उनको चोरी कर ले जाते है। चोरी किए गए वाहनों को कही भी गली मोहल्ला में खड़ा कर चले जाते है। कुछ दिन बाद सभी चोरी के वाहनों को एक स्थान पर एकत्रित करते है। ये लोग सेक्टर-8 में एफ ब्लाक में खाली स्थान पर गाड़ी को छिपाए थे। ये लोग स्थान को बदलते रहते थे। ताकि किसी को शक न हो।
एनसीआर के शहर थे टारगेट
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि ये दोनों लोग शातिर किस्म है। गुडगांव के अलावा नोएडा , दिल्ली में इन लोगों ने 100 से ज्यादा वाहन चोरी किए है। ये लोग विगत दो से तीन सालों से चोरी कर घटना कर रहे थे। इसमें नाबालिग भी एक शातिर किस्म का अपराधी है। इनके द्वारा चोरी किए गए वाहनों की ट्रैक किया जा रहा है।
गांव में बेचते थे टू व्हीलर
वाहन चोरी करने के बाद ये एक स्थान पर वाहनों को रखते थे। इसके बाद छोटे दुकानदार , गांव में लोगों को बताते थे कि बाइक लेनी है तो बता दे। 5 से 10 हजार में बाइक बेच देते थे। इसके अलावा पार्टस निकालकर भी बेचते थे। इसी से अपना जीवन यापन करते है।