उत्तर प्रदेश, नोएडा: ढाबे पर युवक को जमकर पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ढाबे पर युवक को जमकर पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सिटी-2 स्थित गोपाल जी ढाबा पर शुक्रवार देर रात खाना देने को लेकर हुआ विवाद एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ढाबा संचालक वरुण कौशिक के यहां काम करने वाले कर्मचारी नीटू (26) की कुछ ग्राहकों से कहासुनी हो गई थी। विवाद के दौरान हुई हाथापाई ग्राहकों ने मिलकर नीटू की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था बनाए रखी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ढाबा संचालक और मृतक के अन्य साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।