उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सेक्टर-46 और 99 के बीच सड़क बनाने का काम तेज

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सेक्टर-46 और 99 के बीच सड़क बनाने का काम तेज

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-46 और 99 के बीच सीधी 45 मीटर सड़क बनाने के लिए प्राधिकरण ने काम तेज कर दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि यहां पर लगातार काम चलेगा। अगले 15 दिनों में सड़क के निर्माण को पूरा करा लिया जाएगा। अतिक्रमण के चलते पिछले लंबे समय से इस सड़क का निर्माण रूका हुआ था। दो दिन पहले ही प्राधिकरण ने यहां से अतिक्रमण हटवाया था। इस सड़क के बीच में कई वर्षों से सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर के पास कुछ स्थायी व अस्थायी दुकानें व नर्सरी बनी थी। जिसे प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया। अब यहां सड़क के निर्माण के लिए काम जारी है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार यहां 45 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। यहां पर करीब 65 मीटर की सड़क जमीन न मिलने के चलते अधूरी पड़ी हुई थी। जिसे अब प्राधिकरण पूरा करायेगा। इस सड़क के बनने से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। अभी सेक्टर-49 के चौराहे से जाने वाला और सेक्टर-48 व 46 का ट्रैफिक वोडा महादेव मंदिर के पास से बाएं मुड़कर प्रतीक एडिफिस सोसाइटी के सामने सेक्टर-100 ट्रैफिक सिग्नल और आगे फिर हाजीपुर चौराहा ट्रैफिक सिग्नल होकर निकलता है। यह सड़क बन जाने के बाद वाहन सीधे सेक्टर-46-100 के बीच से सेक्टर-99 के लिए आ-जा सकेंगे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button