उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: साफ-सफाई के लिए बढ़ाई जा रही जनभागीदारी, प्राधिकरण ने बनाई सात टीम

उत्तर प्रदेश, नोएडा: साफ-सफाई के लिए बढ़ाई जा रही जनभागीदारी, प्राधिकरण ने बनाई सात टीम

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्राधिकरण स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रतिभाग किया गया है। नोएडा में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए सात टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम का नेतृत्व नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। साथ ही प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी एवं मैसर्स गाइडेड फॉरच्यून समिति की टीम के सदस्यों को भी लिया गया है।

नोएडा प्राधिकरण जनस्वास्थ्य के जीएम की अध्यक्षता में एक टीम शहर में साफ-सफाई का निरीक्षण करती हुई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्राधिकरण स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रतिभाग किया गया है। नोएडा में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए सात टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम का नेतृत्व नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। साथ ही प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी एवं मैसर्स गाइडेड फॉरच्यून समिति की टीम के सदस्यों को भी लिया गया है। इन अधिकारियों की बनाई टीम यहां किया निरीक्षण जीएम महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में 7 टीमों का गठन किया गया। पहली टीम गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य प्रथम) के नेतृत्व में सेक्टर-14 का निरीक्षण किया गया। दूसरी टीम आरके शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय) के नेतृत्व में सेक्टर-72 एवं सेक्टर-73 का निरीक्षण किया गया। इसी तरह तीसरी टीम उमेश चन्द त्यागी, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-प्रथम) के नेतृत्व में सेक्टर-11 एवं सेक्टर-12 का निरीक्षण किया गया। चौथी टीम सुशील कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय) के नेतृत्व में सेक्टर-105 एवं सेक्टर-106 का निरीक्षण किया गया। पांचवी टीम विकास पाराशर, अवर अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-द्वितीय) के नेतृत्व में सेक्टर-112 एवं सेक्टर 115 का निरीक्षण किया गया। छठी टीम पारूल रौथाण प्रोजेक्ट मैनेजर (मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति) और जगदीश प्रकाश कंसलटेंट एसबीएम के नेतृत्व में सेक्टर-15 एवं सेक्टर-23 का निरीक्षण किया गया। सातवीं टीम द्वारा अभिज्ञानम आईईसी एक्सपर्ट (मैसर्स गाइडेड फॉरच्यून समिति) के नेतृत्व में सेक्टर-17 भेल टाउनशिप एवं सेक्टर-17ए का निरीक्षण किया गया।

साफ-सफाई के प्रति किया जागरूक निरीक्षण के दौरान शहरवासियों को बताया कि यह एक जागरूकता अभियान है। जिससे सभी लोग सफाई के प्रति जागरूक हो अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। साथ ही सभी से अपील की गयी कि सभी स्वयं अपने आसपास का एरिया, अपना मार्केट, अपना सेक्टर साफ रखेंगें, अपने कचरे का सेग्रीगेशन करेंगें, अवैध अतिक्रमण नहीं करेंगें, कचरा आदि नालियों में डालकर नाली को जाम नहीं करेंगें, मार्केट एवं सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें एवं गंदगी ना फैलाएं और अन्य लोगों को भी गंदगी फैलाने से रोकें। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button