उत्तर प्रदेश, नोएडा: साल के अंत तक लोगों को मिल जाएगी 25 करोड़ की सौगात
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -16 सेक्टर व गांव में तैयार हो रहा सामुदायिक केंद्र

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने शहर के 16 सेक्टर व गांव के लोगों को सामुदायिक केंद्र की सौगात दी है। 12 स्थानों पर सामुदायिक केंद्र का निर्माण चल रहा है जबकि 4 स्थानों पर निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में भी है। सभी के निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपए का खर्चा आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस साल के अंत तक सभी सामुदायिक केंद्र तैयार हो जाएंगे। सामुदायिक केंद्र बनने से हजारों लोगों को शादी, पार्टी व कार्यक्रम आयोजन में सुविधा होगी।
16 सेक्टरों व गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं। महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि सामुदायिक केंद्र सेक्टर ओमीक्रान वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन, स्वर्णनगरी और चिपियाना बुजुर्ग में बन रहे हैं। जबकि सेक्टर-3, सिरसा, डाढ़ा और लुक्सर में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा। सभी सामुदायिक केंद्र दो मंजिला बन रहे हैं। ग्राउंड तल पर लॉबी पार्टी हॉल, किचन, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट और प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट की सुविधा होगी। हर सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे