उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: रायपुर गांव में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश, नोएडा: रायपुर गांव में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मुकदमा

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। रायपुर गांव में शनिवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने भी सेक्टर-126 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में दो महिला समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है। पहले पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। रायपुर गांव निवासी अश्वनी ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे भाई मोनू घर के बाहर पानी का छिड़काव कर रहे थे। गांव निवासी सुधीर स्कूटी लेकर आया और छिड़काव करने का विरोध करने लगा। इसी बात को लेकर मोनू और सुधीर में कहासुनी हो गई। शोर सुनकर अश्वनी की मां रीना, पत्नी रश्मी बाहर आकर मामला शांत करा रही थी। आरोप है कि सुधीर के घर से अमित, विकास, अखिल, दोनों सोनू, सुधीर और अमित की पत्नी आई। सभी ने मिलकर लाठी–डंडों से मारपीट की। मोनू और परिजनों को गंभीर चोट आईं। गांव के लोगों ने मामला शांत कराया। आरोपी धमकी देकर चले गए। अश्वनी का कहना है कि उन्होंने मेडिकल कराने के बाद मानस अस्पताल में उपचार कराया। सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी। बता दें कि इस मामले में सुधीर चौहान की ओर से पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद रविवार को पुलिस ने अश्वनी चौहान और मोनू चौहान को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में, जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button