उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा पुलिस की बदमाश से मुठभेड़
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -पैर में गोली लगने के बाद किया गिरफ्तार, रेकी कर वाहन चोरी करता था

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा पुलिस द्वारा लगातार मुठभेड़ कर शातिर बदमाशों को पकड़ा जा रहा है। इस क्रम में फेज-2 थाना पुलिस सेक्टर-92 के पास चेकिंग कर रही थी। एक बाइक सवार उनकी तरफ आते दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। वो रुका नहीं बल्कि तेजी से एनएसईजेड मेट्रो की तरफ भागने लगा। पुलिस को शक होने पर बाइक सवार का करीब 700 मीटर तक पीछा किया। ये देख बाइक सवार ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने बदमाश की चारो तरफ से घेराबंदी की। अपने को घिरता देख बदमाश ने बाइक को वही गिरा दिया और तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर किया। पुलिस ने पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। नहीं मानने पर पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की गई। जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश वहीं गिर गया। बदमाश को गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान फैजान पुत्र अली अहमद निवासी भंगेल थाना फेस 2 हुई। इसकी उम्र करीब 25 साल हुई। घायल बदमाश के कब्जे से 01 देशी तमंचा मिला।
चोरी की बाइक बेचकर मौज मस्ती करता
जिस बाइक से था वो भी चोरी की है। पूछताछ में बताया कि रैकी करके वाहन चोरी करता था। इसे बेचता और मिले पैसों से मौज मस्ती करता था। इसके और भी साथी हो सकते है। पूछताछ के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। बदमाश पर मैनपुरी के अलावा नोएडा में मुकदमे दर्ज है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई