उत्तर प्रदेश, नोएडा: महिला चिकित्सक का मोबाइल लूटा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: महिला चिकित्सक का मोबाइल लूटा

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।भारद्वाज अस्पताल के पास महिला का मोबाइल लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। महिला को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया। घटना एक जुलाई की है। पीड़ित ने सेक्टर-20 थाने में शिकायत दी है। सेक्टर-37 स्थित शशिकांत एंकलेव सोसाइटी निवासी डा.संगीता शर्मा ने पुलिस को बताया कि एक जुलाई को सुबह 11 बजे वह भारद्वाज अस्पताल से निकलकर गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार आया और शिकायतकर्ता महिला का झपटकर तेजी से फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए, तब तक बदमाश भाग चुका था।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बदमाश की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई