
दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी वालों को मिला आशियाना, केंद्र सरकार ने 1076 मकानों की सौंपी चाबी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेसवार्ता की….इस दौरान उन्होंने बताया कि चांदनी चौक लोकसभा के झुग्गी झोपड़ी वालों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है… झुग्गी झोपड़ी के लोगों के लिए 1600 मकान बनकर तैयार हो गए हैं… जिसमें से 1076 मकान लाभार्थियों को सौंप दिए गए हैं….और 4 हजार से ज्यादा मकान भी जल्दी बनकर तैयार होने वाले हैं…जिन्हें भी जल्द झुग्गी वालों को सौंप दिए जाएंगे…वही उन्होंने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल रेडी और पटरी वालों को केवल झूठा प्रलोभन दे रहे हैं.