अमर सैनी
चोरी, नोएडा।शहर में दो अलग-अलग जगह लगे मोबाइल टावरों से आरआरयू चोरी होने का मामला सामने आया है। मोबाइल टावर में लगा यह सबसे कीमती उपकरण होता है, जिसे चोर निशाना बना रहे हैं। कंपनी के टेक्नीशियन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। एक कंपनी के टेक्नीशियन राकेश कुमार ने नॉलेज पर थाना पुलिस से शिकायत की कि उनकी कंपनी का मोबाइल टावर एनपीएक्स पुलिस चौकी के समीप ग्रीन बेल्ट में लगा है। इस टावर से आरआरयू चोरी हो गया। वहीं, एक अन्य कंपनी के टेक्नीशियन विपिन कुमार ने सेक्टर बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि उनकी कंपनी का एक टावर सिग्मा-दो के समीप लगा हुआ है। इस टावर से भी आरआरयू चोरी हो गया। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि चोरों का पता लगाकर चोरी हुए उपकरण बरामद किए जाएंगे।