उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश, नोएडा: किसानों को इसी महीने मिलेगा आबादी भूखंड, अंतिम सूची तैयार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: किसानों को इसी महीने मिलेगा आबादी भूखंड, अंतिम सूची तैयार

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित डाढ़ा, पतवाड़ी, थापखेड़ा और सिरसा समेत ग्रेटर नोएडा के 8 गांवों के किसानों को इसी महीने (जनवरी 2025) में आबादी भूखंड आवंटित किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पात्र पाए गए 825 किसानों की अंतिम सूची तैयार कर ली है। इन भूखंडों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए गांवों के पास जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों प्राधिकरणों के सीईओ को सख्त आदेश देते हुए कहा था कि जिले के किसी भी किसान को समस्या नहीं होनी चाहिए, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सख्त हो गए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रभावित गांवों में 4000 से अधिक किसानों की पात्रता तय करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। प्राधिकरण की भूलेख विभाग की टीम गांवों में जाकर पात्रता निर्धारित कर रही है। लुक्सर और किराचपुर गांव में शिविर लगाकर यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। प्राधिकरण ने बताया कि किसान आबादी भूखंड के लिए पात्र होंगे। जिनका नाम 28 जनवरी 1991 की खतौनी में दर्ज हो और जो यहां के मूल निवासी हों। एसडीएम भूलेख राम नयन सिंह ने बताया कि इस दौरान लीज डीड से जुड़े प्रकरण भी शिविरों में रखे जा सकते हैं। कुल 62 गांवों में पात्रता निर्धारित करने का कार्य किया जाना है। आबादी भूखंडों का आवंटन पूरी तरह से विकसित किए जाने के बाद ही होगा। इन भूखंडों में बिजली, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, नाली और सीवर जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं प्राधिकरण द्वारा मुहैया कराई जाएंगी। कुछ किसान चार फीसदी अतिरिक्त भूखंड की मांग को लेकर अदालत में गए थे। कोर्ट के आदेश पर ऐसे किसानों को अतिरिक्त भूखंड दिया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने दिए थे सख्त आदेश

आबादी भूखंड आवंटन में देरी और अन्य समस्याओं के कारण किसानों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किए थे। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का निर्देश दिया। इस दिशा में प्राधिकरण ने काम तेज कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि डाढ़ा, पतवाड़ी, थापखेड़ा, घंघौला, इटेड़ा, रोजा याकूबपुर, सिरसा और सैनी गांवों के 825 किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। इन गांवों के किसानों को आबादी भूखंडों का आवंटन इस माह कर दिया जाएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button