उत्तर प्रदेश, नोएडा: जेसीबी मशीन से हटाया अतिक्रमण, अरसों के बाद दादरी की जनता को मिली राहत
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर रखे सामान और गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को हटाया गया। लगातार जाम की समस्या और एंबुलेंस के फंसने की घटनाओं को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। अभियान में दादरी एसीपी, इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिस और भारी पुलिस बल शामिल रहे।
जानकारी के मुताबिक दादरी नगर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए अभियान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर 26 दिसंबर से शुरू किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने नगर के मुख्य तिराहे से लगभग पांच सौ मीटर दूर तक अतिक्रमण हटवाया। अभियान की शुरुआत से पहले पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें उनका सहयोग भी मांगा गया था। पुलिस कमिश्नर ने 30 नवंबर को यातायात माह के दौरान अतिक्रमण हटाने के संकेत दिए थे।
दादरी के नाम से डरते थे लोग
बता दें कि जाम के कारण दादरी में लोग आने से डरते हैं। दादरी नगर कभी जिले की आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक राजधानी हुआ करता था। जाम की बढ़ती समस्या के कारण यहां की हालत बिगड़ती गई। हालांकि, दादरी बाईपास के रूप में एनएचएआई द्वारा सात किमी लंबा बाईपास बनाया गया है, लेकिन सड़क पर ऑटो, ई-रिक्शा और व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या और अधिक विकराल रूप में सामने आई है। दादरी नगर की सड़कों पर भारी भीड़ और अतिक्रमण के कारण पैदा हो रही है, जिससे वाहन चालकों और नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है।