उत्तर प्रदेशभारत

 उत्तर प्रदेश नोएडा: गोवा में जमीन खरीदने के नाम पर एक करोड़ हड़पे

 उत्तर प्रदेश नोएडा: गोवा में जमीन खरीदने के नाम पर एक करोड़ हड़पे

अमर सैनी

 उत्तर प्रदेश नोएडा। कारोबारी ने दो लोगों के खिलाफ सेक्टर-58 थाने मेंगोवा में कंपनी के नाम जमीन खरीदने और साझीदार बनाने का झांसा देकर 1.10 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा कराया है। आरोप है कि रकम मांगने पर झूठे केस में फंसाकर मारने की धमकी दी। सेक्टर-56 निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी जेएम कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पंकज बजाज और उनके माता-पिता से लंबे समय से जान-पहचान थी और व्यापारिक लेनदेन भी होता रहता था। पंकज बजाज दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते हैं। दोनों एक-दूसरे के कहने पर अक्सर इधर-उधर निवेश करते रहते थे। फरवरी 2023 में पंकज बजाज ने कहा कि उनकी कंपनी गोवा में एक जमीन खरीद रही है। उस स्थान पर निवेश करने पर आने वाले समय में मोटा मुनाफा होगा। पंकज बजाज ने अपनी जमीन खरीद में निवेश करने को कहा। पुराने संबंधों के चलते राहुल ने 20 फरवरी 2023 को बैंक के माध्यम से एक करोड़ 10 लाख रुपये पंकज बजाज की कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पंकज बजाज के पिता श्रीधर बजाज ने कंपनी की ओर से लिखित में समझौता किया कि वह उनकी कंपनी द्वारा किए जाने वाले कार्यों से होने वाले मुनाफे का 50 प्रतिशत का भागीदार होंगे। इसके अलावा एक करोड़ 10 लाख रुपये निवेश पर दो करोड़ रुपये छह माह में भुगतान करेंगे। आरोपी पिता-पुत्र राहुल को जमीन खरीद के दस्तावेजों में भी शामिल करेंगे। साथ ही, जमीन कंपनी के नाम खरीदी जानी है। आरोप है कि आरोपियों ने फरवरी 2023 में जमीन की रजिस्ट्री कंपनी की ओर से स्वयं को मालिक दिखाते हुए अपने नाम करा ली। राहुल को न तो जमीन में साझीदार बनाया और न ही कंपनी में साझीदार बनाया। आरोपी पिता-पुत्र ने शिकायतकर्ता को रुपये मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर डराया। यही नहीं, आरोपियों ने अवैध रूप से चार करोड़ 77 लाख रुपये की मांग भी शुरू कर दी। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला का कहना है कि शिकायत के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button