उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चैंपियनशिप के लिए पांच टेनिस कोर्ट बनकर तैयार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चैंपियनशिप के लिए पांच टेनिस कोर्ट बनकर तैयार

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में भारतीय अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियशिप की तैयारी पूरी हो गई। पांच टेनिस कोर्ट बनकर तैयार हो गए। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 12 खिलाड़ियों ने कोर्ट पर अभ्यास भी शुरू कर दिया। विदेशी खिलाड़ी 15 मार्च से आने शुरू हो जाएंगे।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियशिप 17 से 22 मार्च तक आयोजित होगी। दघाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने की संभावना है। इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सावधानी बरती जा रही है। राष्ट्रपति के आने या न आने की स्थिति 15 मार्च को साफ हो जाएगी। अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। खेल परिसर में सभी व्यवस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार दुरुस्त किया जा रहा है। एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी नियमित रूप से व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे। एसोसिएशन के महासचिव प्रशांत शर्मा ने बताया कि पांच टेनिस कोर्ट बनकर तैयार हो गए हैं। टेनिस कोर्ट परिसर में 500-1000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में अब तक 12 खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। उन्होंने बुधवार से कोर्ट पर अभ्यास करना शुरू कर दिया। आयोजक के मुताबिक 16 तक ज्यादातर व 17 मार्च तक सभी खिलाड़ी आ जाएंगे।

चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए आ रहे विदेशी खिलाड़ियों के ठहरने और खानपान की व्यवस्था नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर के परिसर में स्थित एक्सपो इन होटल में की गई है। वहीं, भारत के खिलाड़ियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के रहने की व्यवस्था रेडिसन ब्लू,वाईएमसीए आदि होटल में की गई है।

सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आनंद उठाने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से गहन जांच पड़ताल के बाद ही खेल परिसर के अंदर जाने दिया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी।

15 देशों के 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में मेजबान भारत के अलावा कोरिया, जापान, थाईलैंड, फिलीपींस, कंबोडिया, सिंगापुर, पोलैंड, मंगोलिया, जर्मनी, ब्राजील, न्यूजीलैंड, चीन, श्रीलंका व नेपाल सहित 15 देशों के लगभग 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप में 25 देशों के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की बात की जा रही थी,लेकिन अब तक 15 देशों के खिलाड़ियों के आने की पुष्टि हुई है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button