उत्तर प्रदेश, नोएडा: बातों में उलझाकर महिला से गहने ठगे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बातों में उलझाकर महिला से गहने ठगे

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर अल्फा-2 में रहने वाली महिला से ठगी का मामला सामने आया। दो युवकों ने महिला को बातों में उलझाकर एक बैग में नोटों की गाड़ी दिखाकर गहने ठग लिए। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। सेक्टर अल्फा दो में संतोष चौहान परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को अपने मकान से दूसरे मकान पर काम करने वाले मजदूरों के लिए चाय लेकर जा रही थीं। रास्ते में एक युवक ने उनको रोक लिया। उसने बातों में उलझाकर मदद मांगी। उसका दूसरा साथी भी वहां पहुंच गया। दोनों ने एक बैग में नोटों की गाड़ी दिखाकर उनसे गहने उतरवा लिए।
इसके बाद उन्हें एक रुमाल में बांधकर बैग में रख दिया। आरोपी महिला को बैग देकर चले गए। महिला ने बैग खोलकर देखा तो उसमें पत्थर और कागज की गड्डी भरी थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके गहने लेकर भाग गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। दोनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। इस मामले में बीटा दो कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।