उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बाढ़ प्रभावितों को मिल रही राहत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -तहसील की टीम दिन-रात कर रही निगरानी, शिविरों में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता और तहसीलदार प्रतीत सिंह चौहान के नेतृत्व में राहत कार्य संचालित किए जा रहे हैं।

स्थानीय बाढ़ राहत शिविरों में प्रभावित लोगों को चाय, बिस्कुट, ब्रेड और नमकीन का नियमित वितरण किया जा रहा है। राजस्व टीम शिविरों में रह रहे लोगों की बुनियादी जरूरतों का विशेष ध्यान रख रही है।

प्रशासन ने राहत शिविरों में रहने की उचित व्यवस्था की है। साथ ही खाने-पीने की समुचित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। टीम बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रही है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाने की तैयारी है।

तहसील सदर की टीम 24 घंटे सेवा में लगी है। टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचे। प्रशासन की इस तत्परता से स्थानीय लोगों का विश्वास बढ़ा है। राहत शिविरों में रह रहे लोग प्रशासन के प्रयासों से संतुष्ट हैं।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button