उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 18 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 18 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। क्राइम ब्रांच गौतमबुद्घनगर और थाना बीटा-2 पुलिस ने नोएडा में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए लगभग 18 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी करने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने फर्जी फॉर्म बनाकर करोड़ों रुपए के फर्जी बिल बनाएं और सरकार को 18 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा, दुष्यंत शर्मा उर्फ देवेंद्र शर्मा पुत्र लटूर चंद तथा सब्बन अहमद पुत्र जमील अहमद ने फर्जी जीएसटी फर्म रजिस्टर कराकर लगभग 100 करोड रुपए के फर्जी बिल तैयार किये और इन फर्जी बिलों के आधार पर उन्होंने करीब 18 करोड रुपए कि जीएसटी चोरी कर ली। पुलिस ने जांच के दौरान इन तीनों को अपराध शाखा बुलाया। पूछताछ के बाद इनकी जालसाजी का पूरा खुलासा हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा गाजियाबाद का निवासी है। जबकि दुष्यंत उर्फ देवेंद्र शर्मा जिला बुलंदशहर और सब्बन अहमद दिल्ली रोहिणी का निवासी है। पुलिस इन तीनों जालसाजों के आपराधिक इतिहास का पता लग रही है इनके खिलाफ थाना बीटा-2 और थाना सूरजपुर में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button