अमर सैनी
नोएडा।अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण दफ्तर के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान किया। इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी महेंद्र मुखिया ने दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को धरनास्थल पर एक बैठक हुइ। इसमें निर्णय लिया गया कि शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन की प्रमुख मांगों में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित सभी किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा, 10 फीसदी भूखंड, रोजगार, आबादी की लीजबैक व पुश्तैनी गैर पुश्तैनी का भेद खत्म करना है। साथ ही सर्किल रेट बढ़ाने की मांग भी की है।