बुजुर्ग किसान की हत्या में मुख्य आरोपी का बेटा गिरफ्तार
बुजुर्ग किसान की हत्या में मुख्य आरोपी का बेटा गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गुर्जर गांव में हुई बुजुर्ग किसान श्याम सिंह की हत्या में मुख्य आरोपी के एक बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी और उसका एक और बेटा अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस की टीम दोनों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस इस घटना में शामिल चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
सलेमपुर गुर्जर गांव में एक सप्ताह पूर्व घेर में सो रहे किसान श्याम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कासना कोतवाली पुलिस ने घटना के दो दिन बाद हत्याकांड का खुलासा किया था। पुलिस के मुताबिक, गांव के ही रहने वाले रामपाल ने अपने बेटे अमित के साथ मिलकर जमीन के विवाद को लेकर किसान श्याम सिंह की हत्या करवाई थी। पुलिस भाड़े पर हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामपाल के बेटे राहुल को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि रामपाल और उसका बेटा अमित अभी फरार है। पुलिस द्वारा दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।