उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 102 किलो गांजा के साथ 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -20 लाख बताई गई लागत, ट्रेन से विशाखापट्टनम से लाते थे गांजा

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा में 102 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों के कब्जे से 2 सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई।इनकी पहचान सुभाष मंडल उर्फ पिन्टू, जीत चौधरी, लल्लन मंडल और अनुज हुई। थाना फेज-2 पुलिस ने चारों को सेक्टर-82 कट भंगेल के पास से गिरफ्तार किया।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ये तस्कर अधिक मादकता वाला गांजा विशाखापट्टनम से सस्ते दामों में लाते है और एनसीआर क्षेत्र में गांजा को फुटकर में मंहगे दामों में बेचते है।
उन्होंने बताया की वहां से ट्रेन के जरिए गांजा लाते थे। यहां कम भीड़ भाड़ वाले स्टेशन पर उतार कर किराए की कॉमर्शियल गाडियों से एनसीआर क्षेत्र में फुटकर में बेचते है।पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ट्रेनो में गांजा को नाइलोन के चौड़े पटों को ऊपर से रेप करके बीच मे गांजा रखकर लाते है। दोनों तरफ साइडों में गोल आकार की पतले पटे की लेअर लगी रहती है। जिससे देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा रोल पटे का है।
जिससे किसी को शक न हो और पकड़े ना जा सके। अनुज चांदपुर नोएडा के कुलेसरा में अपने परिवार के साथ निवास कर रहा है। यही अपने साथियों के साथ विशाखापट्टनम से अवैध गांजा मंगवाकर एनसीआर क्षेत्र में फुटकर में बेचता है।

स्कूल कॉलेज पीजी थे टारगेट
इन तस्करों के टारगेट पर पीजी, कॉलेज और आस पास के एरिया था। यहां लाकर चोरी छिपे गांजा बेचते थे। ये लोग ऑन डिमांड गांजा सप्लाई भी करते थे। फिलहाल इनके और साथियों की तलाश की जा रही है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button