उत्तर प्रदेश : मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने “GST बचत उत्सव” पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Mathura News (सौरभ) : मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने नवरात्रि पर्व की शुभकामनाओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स’ और देश में शुरू हुए “GST बचत उत्सव” के बारे में विस्तार से बात की।
“GST बचत उत्सव” की शुरुआत
सांसद महोदया ने बताया कि 22 सितंबर से देश में “GST बचत उत्सव” शुरू हो गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स’ देश के गरीब, मध्यमवर्गीय लोग, नया मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमियों सहित सभी की बचत और खुशियों को बढ़ाएंगे।
“वन नेशन-वन टैक्स” की यात्रा
हेमा मालिनी ने याद दिलाया कि दशकों तक देश की जनता और व्यापारी एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट, सर्विस टैक्स जैसे दर्जनों टैक्सों के जाल में उलझे हुए थे। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा को अवसर मिलने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, सरकार ने जनहित में जीएसटी को प्राथमिकता दी, जिससे “One Nation-One Tax” का सपना साकार हुआ।
जीएसटी की सफलता के आंकड़े
सांसद ने जीएसटी की सफलता के आंकड़े भी प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि 2017 में केवल 66 लाख जीएसटी करदाता थे, जो आज बढ़कर 1.5 करोड़ हो गए हैं। जीएसटी संग्रह आज 2 लाख करोड़ रुपये प्रति माह हो गया है।
नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म्स: आपके लिए क्या बदला?
सांसद ने बताया कि देश की वर्तमान जरूरतों और भविष्य के सपनों को देखते हुए ये नए जीएसटी रिफॉर्म्स लागू किए जा रहे हैं। नए स्वरूप में प्रमुख परिवर्तन हैं टैक्स स्लैब, सस्ती होंगी चीजें, टैक्स-फ्री या 5% टैक्स और बड़ी राहत।
ढाई लाख करोड़ की बचत और व्यापारियों का कर्तव्य
हेमा मालिनी ने बताया कि इनकम टैक्स में छूट और जीएसटी में छूट को मिला दें तो, पिछले एक साल में हुए निर्णयों से देश के लोगों को “ढाई लाख करोड़ रुपये” से ज्यादा की बचत होगी। जीएसटी की दरें कम होने और नियम आसान बनने से लघु एवं कुटीर उद्योगों को विशेष फायदा होगा।
‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में, सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को दोहराया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सिर्फ ‘मेड इन इंडिया’ सामान खरीदें, जिसमें देश के नौजवानों की मेहनत लगी हो।