उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मदरसे का छात्र संदिग्ध हालत में लापता, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Hapur News : हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबाउद्दीन में स्थित एक मदरसे में पढ़ रहे एक छात्र संदिग्ध हालत में लापता हो गया। काफी तलाश करने पर कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
बिहार के ग्राम चिरोटना थाना मिथान निवासी जाहूना खातून ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र अब्दुल रहमान मदरसा जामिया अरबिया कासिम उलूम पीरबाउद्दीन में उर्दू की पढ़ाई करने के लिए करीब पांच माह पहले आया था। उसका भाई मोहम्मद इस्तयाक भी मदरसे में करीब 16 साल से पढ़ा रहा है।
पीड़िता का पुत्र अब्दुल रहमान अचानक गायब हो गया। काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका। पीड़िता ने पुत्र की तलाश कराने की गुहार की है। एसएचओ सदर देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्र की तलाश कराई जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही छात्र का पता लगाया जा सके।





