उत्तर प्रदेश : हापुड़ में वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Hapur News : हापुड़ में वकीलों ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने तहसील चौराहे पर जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
वकीलों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विशाल आबादी के बावजूद यहां हाईकोर्ट की बेंच स्थापित नहीं की गई है, जिससे न्याय के लिए लोगों को इलाहाबाद या लखनऊ तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बार पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर इसे और व्यापक रूप देने की चेतावनी भी दी। प्रदर्शन के कारण तहसील चौराहे से गुजरने वाले मार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।





