उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में किसान समाधान दिवस, अधिकारियों ने सुनी किसानों की समस्याएं

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार को किसान समाधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें मुख्य रूप से चीनी मिलों पर लंबित गन्ना भुगतान की समस्या शामिल थी।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी श्रुति ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन मिलों पर भुगतान लंबित है, उनके गन्ना केंद्रों को अन्य मिलों में स्थानांतरित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने किसानों को गन्ने के बीज उपलब्ध कराने और फसल में बीमारी की रोकथाम के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। खाद की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला कृषि अधिकारी और एआर कॉपरेटिव को भी निर्देश दिए गए।
वायु प्रदूषण को रोकने की अपील
जिलाधिकारी ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए किसानों से पराली न जलाने की अपील की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम (ई) प्रमोद कुमार पांडेय, एडीएम (एफ) अभिषेक सिंह, एडीएम (जे) भारत राम आदि मौजूद रहे। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं और डीएम को मांग पत्र सौंपा।