उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बेटे ने रची थी पिता की हत्या की साजिश, जमीन के लिए रिश्तो का खून

Hapur News : हापुड़ में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या की साजिश रचने का जघन्य अपराध किया। पुलिस ने इस मामले में बेटे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से खून से सना चाकू, ईंट और हत्या के लिए दी गई रकम में से 52 हजार 300 रुपए बरामद किए गए हैं।
27 अगस्त को मिला था शव
27 अगस्त को ततारपुर जंगल में 62 वर्षीय मनवीर सिंह का शव मिला था। मृतक के बेटे सुनील कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिससे पता चला कि हत्या की साजिश मनवीर सिंह के बेटे विशाल उर्फ सौरभ ने रची थी।
हत्या की वजह
विशाल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मनवीर सिंह अपनी जमीन वैद्य परिवार के नाम करना चाहते थे, जिससे वह खुश नहीं था। इसके अलावा, विशाल ने आरोप लगाया कि उसके पिता उसकी पत्नी पर गलत नजर रखते थे। इस वजह से विशाल ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची और गांव के गुड्डू उर्फ रामगोपाल से संपर्क किया।
हत्या की साजिश
गुड्डू ने बाबू उर्फ विक्रांत और गगन से मिलवाया। 12 लाख रुपए की सुपारी तय हुई। विशाल ने 1.50 लाख रुपए एडवांस दिए। 26 अगस्त की सुबह आरोपियों ने मनवीर सिंह को शौच के दौरान खेत में रोका और उनका गला रेत दिया। इसके बाद ईंट से चेहरा कुचल दिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
30 अगस्त को पुलिस ने सभी चार आरोपियों को ततारपुर के पास एक ट्यूबवेल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है ¹।