उत्तर प्रदेश : हापुड़ में अधिवक्ता युवती ने सहयोगी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी अधिवक्ता युवती ने अपने सहयोगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उसके ब्लैकमेल भी किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में अधिवक्ता युवती ने बताया कि मोहल्ला माहेश्वरी गंज निवासी युवक कचहरी में उसके साथ प्रैक्टिस करता था। कुछ समय पहले युवक ने उसके साथ अभद्रता की, इसके बाद वह अलग से प्रैक्टिस करने लगी। लेकिन कुछ दिनों बाद साथी युवक उसके घर पहुंचा और उसने अपने द्वारा किए गए कृत्य पर माफी मांगी। आरोप है कि दोबारा साथ काम करने के दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो व वीडियो भी बना लिए।
इसके बाद आरोपी ने इन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने आरोपी के परिजनों से की तो आरोपी के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी और रुपये देने का भी दबाव बनाया। ऐसा न करने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका मानसिक उत्पीड़न किया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता तहरीर पर आरोपी समेत पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।





