उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में धौलाना कट फ्लाईओवर पर रविवार को एक सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार युवक की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी सतीश (32) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में निजामपुर में किराए पर रह रहा था।
गलत दिशा में जा रहा था बाइक सवार
सतीश बाइक से हापुड़ से दिल्ली की ओर जा रहा था, लेकिन फ्लाईओवर पर वह गलत दिशा में था। इसी दौरान उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सतीश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान कर रही है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।





